= हाईवे पर पाडली क्षेत्र में जापानी तकनीक से हो रहे कार्यों पर सुरक्षा को लेकर हुई बैठक
= सेफ्टी ऑफिसर ने दिए विभिन्न दिशा निर्देश

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील पाडली की पहाड़ी से खतरा टालने के मकसद से करोड़ों रुपये की लागत से जापानी तकनीक से हो रहे कार्यों में सुरक्षा का खास ध्यान रखने को सेफ्टी अधिकारी ने निर्माण कार्यो के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखने का आह्वान किया। कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए।
हाईवे पर अतिसंवेदनशील पाडली की पहाड़ी पर जापानी तकनीक से करोड़ों की लागत से किया जा रहा कार्य गतिमान है। पहले चरण में हाईवे का एलाइनमेंट बदलने का कार्य किया जा रहा है इसके तहत शिप्रा नदी की तलहटी से हाइवे तक दीवार निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। कार्यदाई संस्था के कर्मचारी निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं। संस्था के सेफ्टी ऑफिसर दीपक चौकर ने कार्यों में जुटे कर्मचारियों के साथ बैठक की। निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखने का आह्वान किया। खासकर हेलमेट तथा वेल्डर को फेस शिल्ड लगाने को दिशा निर्देश देने के साथ ही अन्य नियमों के पालन का आह्वान किया। सेफ्टी अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी सुरक्षित रहेंगे तो बेहतर कार्य किया जा सकता है। कर्मचारियों से पूरे नियमों के साथ कार्य करने की अपील की।