= बरसात नजदीक होने के बावजूद नालियां बंद, कलमठ चौक
= कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद अनसुनी कर रहा एनएच प्रशासन
= मनमाना रवैया अपनाए जाने पर आंदोलन का ऐलान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्रो में बरसात नजदीक होने के बावजूद नालियां व कलमट ना खोले जाने से व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारी नेताओं ने एनएच प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल्द कलमठ व नालियां ना खोले जाने पर आंदोलन का ऐलान किया है।
हाईवे पर गरमपानी, खैरना, छडा़, सुयालखेत, सुयालबाडी़, नैनीपुल, आदि क्षेत्रों में व्यापारी लंबे समय से बंद पड़ी बरसाती नाली व कलमठ खोले जाने की मांग उठा रहे हैं बावजूद एनएच प्रशासन उपेक्षा पर आमादा है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना ने आरोप लगाया है कि जगह जगह नालियां बंद पड़े होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसाती पानी के मकानों में घुसने से लोग नुकसान उठा रहे हैं। पानी की निकासी को बनाए गए कलमठ भी लंबे समय से बंद है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद एनएच प्रशासन लापरवाही पर आमादा है। व्यापारी गजेंद्र नेगी, विरेंद्र बिष्ट, महेंद्र सिंह, पंकज नेगी, फिरोज अहमद आदि ने बरसात नजदीक होने के बावजूद नालियां व तथा कलमठ बंद पड़े होने पर लोगों को नुकसान होने की आशंका जताई है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द बंद पड़ी बरसाती नाली व कलमठो को ना खोला गया तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।