= प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
= दिल्ली से पहाड़ घुमने निकले थे कार सवार
= हाईवे पर लोहाली क्षेत्र में हुई दुर्घटना

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

दिल्ली से पहाड़ घूमने निकले दोस्तो की तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में वाहन में सवार एक युवक तथा युवती गंभीर रूप से चोटिल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना से हाइवे पर यातायात ठप हो गया। पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।
दिल्ली में निजी कंपनियों में कार्यरत दर्पिका, विजय, अभिषेक तथा भरत सभी निवासी दिल्ली गुरुवार देर शाम कार डीएल 9सीयू 8197 से पहाड़ की ओर घूमने निकले। शुक्रवार सुबह अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली के समीप पहुंचे ही थे कि वाहन चला रहा युवक भरत कुमार वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे किनारे ट्रक के पीछे जा भिडा़। दुर्घटना से वाहन में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। वाहन के टकराने की आवाज सुन आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना चौकी पुलिस खैरना को भी दी गई। सूचना पर एसआई दिलीप कुमार तथा राजेंद्र सती मौके पर पहुंचे। वाहन सवारों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से एक-एक कर बाहर निकाला गया। निजी वाहन से चारों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी ले जाया गया जहां से दर्पिका तथा विजय को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार विजय के छाती तथा दर्पिका के सिर पर गंभीर चोट है। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर यातायात भी ठप हो गया। पुलिस टीम ने हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से किनारे लगाया तब जाकर हाईवे पर बामुश्किल यातायात सुचारू हो सका।