= पीआरडी जवानों ने उठाई मांग
= बेतालघाट में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में हुई पीआरडी जवानों की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पीआरडी जवानों ने रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाए जाने की मांग उठाई। आरोप लगाया कि कई जवान वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं जो न्याय संगत नहीं है।
प्रांतीय रक्षक दल(पीआरडी) के जवानों की बैठक में तमाम मुद्दे जोर शोर से उठे। पीआरडी जवानों ने कहा कि कई लोग वर्षों से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे हैं तय रोस्टर के हिसाब से पर्यटन ड्यूटी में भेजने की मांग उठाई गई। साथ ही सभी लोगों को नियुक्त किए जाने पर चर्चा हुई। जवानों ने आरोप लगाया कि बेवजह पीआरडी जवानों का उत्पीड़न हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धारी ब्लॉक के बीओ राजीव पंत तथा विनोद आर्या के समक्ष तमाम मुद्दे रखे गए। बैठक में पीआरडी के चंदन सिंह, कमल जोशी, प्रताप सिंह, तारा सिंह, प्रेम राम, पितांबर, लाल सिंह, लालू राम, प्रेमा बिष्ट, नेहा, शीशपाल, आनंद बल्लभ, मनोज बधानी, दिगंबर दत्त, भुवन चंद, नवीन चंद्र, मोहन राम, ललित मोहन आदि मौजूद रहे।