= गौवंशीय पशु भी आया चपेट में मौके पर ही मौत
= बाल बाल बचे रैस्टोरैंट कर्मचारी व आसपास मौजूद लोग
= हाईवे पर दो घंटे थमी रफ्तार, पुलिस ने सुचारु कराया यातायात

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक दो वाहनो तथा एक गोवंशीय पशु को टक्कर मारता हुआ रैस्टोरैंट में जा घुसा। एकाएक ट्रक के रैस्टोरैंट की ओर आने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में गौवंशीय पशु की मौत हो गई। रैस्टोरैंट के समीप मौजूद कई लोग बाल बाल बच गए। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करीब दो घंटे हाईवे पर जाम की स्थिति रही। खैरना पुलिस की टीम ने बामुश्किल यातायात सुचारु कराया।
मंगलवार मध्य रात्री करीब साढे़ बारह बजे के आसपास पहाड़ से हल्द्वानी की ओर कबाड़ लेकर जा रहा बेकाबू वाहन यूके 04 सीबी 3178 तेज रफ्तार में खैरना तहसील के समीप एक डंपर तथा एक गौवंशीय पशु व हाईवे किनारे खड़ी कार को टक्कर मारता हुआ संजय पांडे के रैस्टोरैंट में जा घुसा। बेकाबू वाहन के एकाएक रैस्टोरैंट की ओर आने से चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगो ने बामुश्किल भाग कर जान बचाई।संयोगवश बडा़ हादसा टल गया। गौवंशीय पशु की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार, राजेंद्र सती व मनोज धामी मौके पर पहुंचे। वाहन चालक को चौकी ले जाया गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर जाम लग गया। रैस्टोरैंट स्वामी की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त कार तथा ट्रक को हाईवे से किनारे लगाया। तब जाकर करीब दो घंटे बाद बामुश्किल यातायात सुचारू हो सका।