= अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गांव गांव योग की धूम
= सरस्वती शिशु मंदिर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
= बेतालघाट, मल्ला वर्धो, टूनाकोट खैरना समेत तमाम गांवो में लोगों ने किया योगासन
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बेतालघाट ब्लॉक के नगरीय क्षेत्रों के साथ सुदूर गांवों में भी योग की धूम रही। योग प्रशिक्षकों ने लोगों को योग का महत्व बताया। सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई।
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर के नौनिहालों ने योग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने कहा कि योग ही हमारे स्वस्थ शरीर व सरल जीवन का आधार है। योग के माध्यम से ना केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क व आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। उन्होंने दिनचर्या की शुरुआत योग से करने का आह्वान किया। विद्यालय में स्लोगन, भाषण, निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। मेधावियों को सम्मानित किया गया। समीपवर्ती टूनाकोट गांव गांव में भी नौनिहालों को योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। ब्लॉक के तल्ला वर्धो गांव में भी योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मचारियों व नौनिहालों ने योगासन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान गीता मेहरा, हंसी देवी, प्रियंका मेहरा, गंगा मेहरा, कंचन मेहरा, बबीता आर्या आदि मौजूद रहे।