= विधायक बोली विभागीय अधिकारियों को दिए जाएंगे दिशानिर्देश
= ग्रामीणों के हितों से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़
= बेतालघाट के घिरौली नाले में रिवर ड्रेनिंग का मामला
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के घिरौली बरसाती गधेरे में रिवर ड्रेनिंग के विरोध का मामला विधायक नैनीताल तक पहुंच गया है। विधायक सरिता आर्या ने भी नियमानुसार कार्य किए जाने के साथ ही ग्रामीणों से हितों से खिलवाड़ ना किए जाने की बात कही है साथ ही अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए जाने का दावा किया है।
बीते अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आई कोस, शिप्रा नदी व आसपास के बरसाती नालों से मलबा हटाए जाने के लिए रिवर ड्रेनिंग का कार्य शुरू हुआ। बेतालघाट के घिरौली नाले में कार्य शुरू ही हुआ था कि बगावत के सुर उठ खड़े हुए। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही वन पंचायत सरपंच व ग्रामीण खिलाफत पर उतर आए। बीते रविवार को ग्रामीणों ने उपखनिज से भरे वाहनो की आवाजाही रोक विरोध जताया। खदान पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई। आरोप लगाया कि नियमों के उलट खदान कर दिया गया है जिस भूमि पर खदान किया जा रहा है वह वन पंचायत की भूमि है। खदान होने से तलहटी पर बसे गांव के कई परिवारों को खतरा होने की आशंका भी जताई। अब मामला विधायक नैनीताल सरिता आर्या तक पहुंच गया है सरिता आर्या ने ग्रामीणों के हितों से कतई खिलवाड़ ना होने देना बात कही है। कहा की नियमानुसार ही रिवर ड्रेनिंग कार्य किया जाए इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।