= सीएचसी गरमपानी में हुई गोष्ठी
= विमर्श संस्था के सदस्यों ने भी उपलब्ध कराई विभिन्न जानकारियां
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सीएचसी गरमपानी में हुई गोष्ठी में लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विमर्श संस्था के सदस्यों ने रामगढ़ ,बेतालघाट तथा धारी ब्लॉक में किशोर किशोरियों के साथ बने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी बताया गया।
सीएचसी गरमपानी के सभागार में हुई गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ ही टीवी, पोलियो, खुशियों की सवारी, कोविड टीकाकरण के बारे में बताया गया। विमर्श संस्था की गायत्री दर्मवाल ने भीमताल, बेतालघाट, रामगढ़ तथा धारी ब्लॉक में युवक-युवतियों के बने संगठन के बारे में जानकारी दी साथ ही वन स्टॉप सेंटर के विषय में बताया। महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ ही कानूनी जानकारी भी दी गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीश पंत, डॉ. योगेश कुमार, विनोद जोशी, भावना कुंवर, राधा, मीरा, किशन आदि मौजूद रहे।