= वन पंचायत क्षेत्र में रिवर ड्रेनिग शुरू करने पर भड़के लोग
= वन पंचायत सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों ने किया आंदोलन का ऐलान
= बेतालघाट के घोडिया हल्सों क्षेत्र में रिवर ड्रेनिग का मामला
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
वन पंचायत क्षेत्र में मनमाने ढंग से रिवर ड्रेनिग कार्य शुरू किए जाने से वन पंचायत सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है। चेताया है कि यदि जोर जबरदस्ती हुई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर वन पंचायत क्षेत्र में ही धरना शुरू किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के घोडियां हल्सों वन पंचायत क्षेत्र में रिवर ड्रेनिग के नाम पर पहले रोड निर्माण और अब खदान शुरू किए जाने से वन पंचायत तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि भड़क गए हैं। प्रशासन पर गांव के लोगों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि बगैर विश्वास में लिए वन पंचायत क्षेत्र में रिवर ड्रेनिग स्वीकृत कर दी गई है। आपदा को आठ महीने बीत जाने के बावजूद अब बरसात के नजदीक होने पर रिवर ड्रेनिग का कार्य समझ से परे है। भारी-भरकम मशीनों से खदान की तैयारी की जा रही है जिससे भविष्य में तलहटी में बसे मल्ली पाली राजस्व गांव के लोगों की भूमि को नुकसान होने की आशंका बढ़ती जा रही है। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों व सरपंचो के साथ ही ग्रामीण भी जुट गए। ग्रामीणों ने तत्काल कार्य पर रोक लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई। पूर्व बीडीसी सदस्य प्रकाश आर्या, वन पंचायत सदस्य प्रकाश आर्या, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, तरुण कोहली, संजय कश्मीरा आदि ने आरोप लगाया कि सरकार व प्रशासन मनमानी पर आमादा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि जोर-जबर्दस्ती हुई तो फिर वन पंचायत क्षेत्र में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। तत्काल रिवर ड्रेनिग कार्य निरस्त किए जाने की मांग उठाई है।