= जवाहर नवोदय विद्यालय में दस दिवसीय एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शुरू
= 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा की कैडेट्स ले रही हिस्सा
= पहले दिन चौकी प्रभारी खैरना ने दी विभिन्न कानूनी जानकारियां

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़)24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हो गया। शिविर में कैडेट्स को फायरिंग, ड्रिल के प्रशिक्षण के साथ ही देश सेवा को जागरूक किया जाएगा। शिविर के पहले दिन चौकी प्रभारी खैरना ने कैडेट्स को विभिन्न कानूनी नियमों की जानकारी दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके कांडपाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 450 कैडेट्स हिस्सा ले रही हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति नई दिल्ली के उपायुक्त डा. राघवन कवलन ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी के मूल्यों को आत्मसात कर समाज की बेहतरी के लिए काम करने का आह्वान किया। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने पुलिस हेल्पलाइन, साइबर सुरक्षा तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध व कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराई। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने शिविर के दौरान सहयोग का भरोसा दिलाया। कमांडिंग अफसर कर्नल एमके कांडपाल के अनुसार शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग तथा हथियारों से निपटने के साथ ही देश सेवा के प्रति जागरूक किया जाएगा। कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स का चयन उत्तराखंड निदेशालय से गणतंत्र दिवस दल लिए होगा। शिविर दस दिन तक चलेगा।