= नैनीपुल बाजार में हुआ हादसा, मचा हड़कंप
= हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक सुयालबाडी़ क्षेत्र में रैस्टोरैंट चलाता था। घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सुयालबाडी़ क्षेत्र निवासी व्यापारी नवीन सुयाल(38) पुत्र टीका राम सुयाल शनिवार को अपनी बाइक से किसी कार्य से अल्मोडा़ की ओर रवाना हुए। हाईवे पर नैनीपुल बाजार क्षेत्र में पहुंचा ही थे की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। हादसे में नवीन गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़। आनन फानन में गंभीर रुप से घायल व्यापारी को निजी वाहन से सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया पर रास्ते में ही नवीन ने दम तोड़ दिया। हादसे में व्यापारी की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नवीन बेहद मिलनसार स्वभाव का था।