= आसपास के गांवो से पहुंचे तीस से ज्यादा लोगों
= तीस से ज्यादा लोगो की हुई जांच
= ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाऐगा परामर्श

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तुलसी हेल्थ केयर के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हृदय रोग जांच शिविर लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे तीस से ज्यादा ग्रामीणों की ईसीजी जांच की गई। जांच के बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ के टिप्स भी बताए गए। मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया जाएगा।
शनिवार को सीएचसी गरमपानी में एकदिवसीय हृदय रोग जांच शिविर लगा। आसपास के धनियाकोट, सिमलखा, बारगल, कफूल्टा, छडा़, खैरना, लोहाली आदि गांवों से पहुंचे करीब तीस से ज्यादा ग्रामीणों की ईसीजी की गई। शिविर में पहुंचे विशेषज्ञो ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खानपान के विषय में जानकारी दी। शिविर के कोऑर्डिनेटर मनोज थपलियाल के अनुसार जांच के बाद मरीजों को नई दिल्ली सहगल अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनलाइन दवाओं के साथ ही अन्य परामर्श देंगे। बताया कि अगला शिविर सीएचसी बेतालघाट में प्रस्तावित है। शिविर में सीएचसी गरमपानी के चिकित्सकों ने भी सहयोग किया। इस दौरान डा. योगेश कुमार, विनोद जोशी, गोपाल कृष्ण, माया, प्रियंका, परविंदर आदि मौजूद रहे।