= कैंची धाम पहुंचकर बेहद खुश नजर आए राज्यपाल
= बोले – मंदिर पहुंचकर हुई सुखद अनुभूति

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रदेश के राज्यपाल ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली आश्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि कैंची धाम पहुंचकर सुखद अनुभूति हुई है वो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। जल्द फिर आने की बात कही। करीब डेढ़ घंटे मंदिर परिसर में बिताने के बाद राज्यपाल नैनीताल को रवाना हो गए।
प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह स्वजनो के साथ शुक्रवार को कैंची धाम पहुंचे। मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों ने बाबा नीम करौली की लीलाओं के साथ ही मंदिर से जुड़ी रोचक जानकारियां राज्यपाल को बताई। राज्यपाल ने मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी से मुलाकात की। मंदिर प्रबंधन प्रबंधक विनोद जोशी ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने मंदिर परिसर में करीब डेढ़ घंटे बिताया। पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख शांति की कामना की। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने कहा कि कैंची धाम पहुंचकर अलग सी अनुभूति हुई है। एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस दौरान मंदिर मंदिर समिति के प्रदीप साह भय्य, जया प्रसाद, पंकज निगल्टिया, भुवन तिवारी, एसडीएम राहुल शाह, सीओ भवाली प्रमोद साह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।