= हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ रहे आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान
= एनएच प्रबंधन ने शुरू की मुआवजा बांटने की कार्रवाई
= करीब 83 लोगों को बांटा जाएगा 5.25 करोड़ रुपये मुआवजा
= काकडी़घाट से क्वारब तक दस किमी दायरे में होना है हाईवे का चौड़ीकरण

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौड़ीकरण के कार्य में करीब चालीस से ज्यादा आवासीय भवन ध्वस्त होंगे। कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान के आगे के हिस्से ध्वस्त किए जाएंगे। नुकसान का मुआवजा बांटे जाने की कवायद तेज हो गई है। एनएच प्रशासन ने करीब 83 लोगों को 5.25 करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा बांटने की कार्रवाई तेज कर दी है। बकायदा 55 लोगों को मुआवजा बांट दिया गया है।
हाईवे पर क्वारब से काकडी़घाट क्षेत्र तक हाईवे का चौड़ीकरण कर उसे टूलेन किया जाना है। वर्तमान में कार्य गतिमान है। पूर्व में हाईवे के चौड़ीकरण में आई कृषि भूमि का मुआवजा बांट दिया गया है। अब सुयालखेत, सुयालबाड़ी, नैनीपुल, क्वारब तथा काकडी़घाट क्षेत्र में मुआवजा बांटने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। हाईवे के चौड़ीकरण में करीब चालीस से ज्यादा आवासीय भवन ध्वस्त होंगे। कई प्रतिष्ठानों के आगे का हिस्सा चौड़ीकरण की जद में आएगा। पूर्व में चौड़ीकरण की जद में आई भूमि का 90 फीसद मुआवजा बांटा जा चुका है। अब चौड़ीकरण की जद में आ रहे करीब 83 लोगों को मुआवजा बांटने की कवायद तेज कर दी गई है। करीब 83 लोगों को 5.25 करोड रुपये से ज्यादा का मुआवजा बांटा जाएगा। एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार चिह्नित 83 मुआवजेदारो में करीब 55 लोगों को भवन के मुआवजे बांटे गए हैं जल्द अन्य लोगों को भी मुआवजा दिया जाएगा।