कुमाऊं आयुक्त के निरीक्षण के बाद गांव के लोग आए आगे
34 लाख रुपये से होगी दोनो धर्मशालाओं की मरम्मत
कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में स्थित जसुली धर्मशाला के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। समीपवर्ती सिरसा गांव के लोगों ने अभियान की शुरुआत की। बीते मंगलवार को कुमाऊँ आयुक्त अरविंद हंयाकि ने हाईवे पर स्थित रानी जसुली देवी की धर्मशाला का जायजा भी लिया था। विभागीय अधिकारियों को 34 लाख रुपये की लागत से होने वाली मरम्मत को दिशा निर्देश थे। कुमाऊं आयुक्त के गंभीर होने पर अब ग्रामीणों की आस भी जगी है ग्रामीणों ने धर्मशाला के आसपास विशेष सफाई अभियान चला गंदगी का निस्तारण किया। धर्मशाला के हैरिटेज के रूप में स्थापित हो जाने के बाद निश्चित तौर पर गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा वहीं रोजगार में भी वृद्धि होगी। जसुली देवी की ऐतिहासिक धरोहर की महत्वता बनाए रखने को अल्मोड़ा से पटाल मंगाए जाएंगे। पर्यटन गतिविधि बढ़ाए जाने के लिए बकायदा जीवनदायिनी कोसी नदी में भी विभिन्न गतिविधियां का संचालन के साथ ही पार्क का भी निर्माण किया जाएगा वही धर्मशाला के समीप जसुली देवी की प्रतिमा भी बनाए जाने की योजना है।