= फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी ने जुटा ली गोपनीय जानकारी
= जानकारी जुटा कुछ ही देर में खाते से उडा़ दिए पैसे
= पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप उठाई कार्यवाही की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ गया महंगा
= फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी ने जुटा ली गोपनीय जानकारी
= जानकारी जुटा कुछ ही देर में खाते से उडा़ दिए पैसे
= पिडित ने पुलिस को तहरीर सौंप उठाई कार्यवाही की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ गया महंगा
= फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी ने जुटा ली गोपनीय जानकारी
= जानकारी जुटा कुछ ही देर में खाते से उडा़ दिए पैसे
= पिडित ने पुलिस को तहरीर सौंप उठाई कार्यवाही की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))पुलिस साईबर अपराध के प्रति अभियान चलाकर लोगो को लगातार जागरुक कर रही है बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे है। गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक बार फिर ठगी की वजह बन गया। जालसाजों ने एक युवक से 90 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
हल्द्वानी के हीरानगर कालाढूंगी रोड निवासी रितेश गोपाल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल कुछ दिनों से हैंग कर रहा था। मोबाइल की कंप्लेन करने के लिए रितेश ने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। मिले नंबर पर रितेश ने बात की। जिसके बाद फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी ने रितेश से उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत तमाम जरूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ ही पल बाद रितेश के खाते से 91110 रुपये साफ हो गए। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है।