= हाइवे से सटे चोपड़ा गांव में लगा विशेष शिविर
= जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को दी गई विभिन्न जानकारियां

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे चोपड़ा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को योजना के रखरखाव, पंचायत को हंस्तारण तथा पेयजल की गुणवत्ता आदि विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। पानी की गुणवत्ता जांचने को प्रशिक्षण भी दिया गया।
शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत राष्ट्रीय जनहित सेवा संस्थान के तत्वाधान में चोपड़ा गांव में विशेष शिविर लगा। संस्था के टीम लीडर पंकज पांडे तथा विनोद पांडे ने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों को उनके अधिकार बताए। संस्था सदस्यों ने योजना के खरखाव, ग्राम पंचायत को योजना के हस्तांतरण के साथ ही पेयजल की गुणवत्ता मापने, पानी में आयरन की जांच, दूषित पानी तथा पानी की शुद्धता जांचने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया। ग्राम प्रधान अजय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्राम प्रधान ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से ग्रामीण लाभान्वित होते हैं। इस दौरान सुरेश चंद्र, नवीन चंद्र, राहुल कुमार, मंजू आर्या, बीना देवी, प्रतिमा देवी, सोनू देवी आदि मौजूद रहे।