= टूनाकोट गांव की खुली बैठक में किया गया आह्वान
= ग्रामीण विकास को एकजुट होकर कार्य करने का लिया संकल्प

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती टूनाकोट गांव में हुई ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अपात्र राशन कार्ड धारको को समय रहते अपने राशन कार्ड निरस्त कराने का आह्वान किया गया। तय हुआ की गांव के विकास को एकजुट होकर कार्य किया जाऐगा।
गांव के भूमिया मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत की बैठक में गांव में मनरेगा व वित्त के बजट से हुए कार्यो की समीक्षा की गई। गांव के लोगो से राय मशविरा कर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नए कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए गए। बैठक के दौरान गांव के राशन कार्ड धारको की सूची पढी़ गई। अपात्रो से राशन कार्ड निरस्त कराने की अपील की गई ताकी पात्र लोगो को सरकार से संचालित योजनाओं के लाभ के साथ ही उनके हक का राशन मिल सके। विभागीय अधिकारियों ने आय प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नीमा देवी ने की। इस दौरान खाद्य अधिकारी दीपा पांडे, निरीक्षक मनोज सती, जगबीर सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीना राणा, उपप्रधान राजू मेहरा, सुनील मेहरा, आनंद सिंह, सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।