= विधायक नैनीताल को ज्ञापन सौंप बताई समस्याएं
= विधायक ने दिया सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक में स्थित विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बेतालघाट इकाई के पदाधिकारियों ने विधायक नैनीताल को ज्ञापन सौंप ब्लॉक के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है साथ ही विद्यालय से विभागीय ऑनलाइन अपलोडिंग कार्य न कराए जाने की बात कही है ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। विधायक ने भी सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बेतालघाट इकाई के पदाधिकारियों ने विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन सौंप कहा कि बेतालघाट क्षेत्र में 116 प्राथमिक, 26 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षको के 52 पद रिक्त पड़े हुए हैं तथा 4 विद्यालय शिक्षक विहीन है। चार उच्च प्राथमिक विद्यालय में 19 सहायक अध्यापक तथा 22 पर प्रधानाध्यापक के रिक्त पड़े हुए हैं। शिक्षकों की कमी से विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। एक ही शिक्षक कई विषयों को पढ़ाने को मजबूर है। विभाग से रोजाना ऑनलाइन अपलोडिंग का कार्य के निर्देश भी मिले हैं। गांवो में नेटवर्किंग व्यवस्था खराब होने से ऑनलाइन अपलोडिंग कार्य में कई घंटे खराब हो जाते हैं जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। पदाधिकारियों ने विधायक से विद्यालयों में समुचित शिक्षकों की तैनाती करवाने तथा विद्यालय विभागीय ऑनलाइन अपलोडिंग कार्य विद्यालय से न करवाए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अध्यक्ष त्रिलोक नाथ गोस्वामी, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत, मंत्री सुरेश चंद जोशी आदि मौजूद रहे।