= पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिकारियों को भेजा पत्र
= सात माह से योजना की मरम्मत न होने से जताई नाराजगी
= जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर सड़क पर उतरने का एलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों के पांच सौ से ज्यादा परिवारों को पेयजल आपूर्ति को बनी पेयजल योजना को दुरुस्त करने को पंचायत प्रतिनिधियों ने जल संस्थान नैनीताल को पत्र भेज योजना की मरम्मत को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा योजना दुरूस्त करने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि समय रहते योजना की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के समीप स्थित रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा, टिकुरी, कुलगाढ़, सिरसा, सिमराण आदि गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल संस्थान नैनीताल के अधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज आपदा में क्षतिग्रस्त हुई कुलगाढ़ – सिरसा पेयजल योजना को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि आपदा में योजना का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। तब से अब तक योजना की मरम्मत नहीं हो सकी जा सकी है। योजना के बदहाल होने से करीब पांच सौ से ज्यादा परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। आसपास के प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना मजबूरी बन चुकी है। पेयजल व्यवस्था करने में गांव के लोगों की खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों से योजना की मरम्मत को समुचित सामग्री उपलब्ध करा योजना की मरम्मत की मांग की है। ताकि गांव के लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध हो सके। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना, प्रधान सिमराण रविंद्र कुमार, सरपंच सिरसा आंनद सिंह, सरपंच कुलगाढ़ मनोज भंडारी, कुबेर सिंह जीना, बचे सिंह जीना आदि के हस्ताक्षर हैं।