= सूचना दिए जाने के बावजूद नहीं पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी
= वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
= कई हेक्टेयर वन संपदा खाक होने का अनुमान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जंगलों की आग अब बड़ा संकट बन गई है। बेतालघाट ब्लॉक के फल्याणी वन पंचायत में लगी आग से हड़कंप मच गया। रोड तक आग पहुंचने से फल से लदे वाहन भी गांव में फंसे रहे। सूचना दिए जाने के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने आग बुझाने को जद्दोजहद की। बमुश्किल कुछ फल से लदे वाहनों को निकाला जा सका है। वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष दिखा।
जंगलो की आग अब खतरा बनती जा रही है। गुरुवार को फल्याडी वन पंचायत में आग धधक उठी। देखते ही देखते की आग ने जंगल क्षेत्र को आज चपेट में ले लिया। धूधू कर जंगल जलता रहा। कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले लिया। गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी बावजूद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। देर शाम तक आग लगने से गांव से आडू आदि फल बड़ी मंडियों को ले जा रहे वाहन भी बजेडी़ सिमराड़ मोटर मार्ग पर फंस गए। वन पंचायत सरपंच कमल बधानी ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने की जद्दोजहद की पर आग बेकाबू होती चली गई। देर शाम तक आग धधकती रही। फल से लदे कुछ छोटे वाहनों को निकाला जा सका पर देर रात तक बड़े वाहन गांव में ही फंसे रहे।वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी रही।