= धारी गांव के गुंथर चेक में संरक्षित प्रजाति के पेड़ काटे जाने से वन विभाग सख्त
= रोड निर्माण की आड़ में दी जा रही हरे पेडो़ की बलि
= वनक्षेत्राधिकारी ने दिए गस्त तेज करने के भी निर्देश

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के धारी गांव स्थित गुथंर चेक में रोड़ निर्माण की आड़ में संरक्षित प्रजाति के करीब बीस से ज्यादा पेड़ काटे जाने के मामले में अब वन विभाग ने भी गंभीर रुख अपना लिया है। उत्तरी गौला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी ने भविष्य में पेड़ो को नुकसान न हो इसके लिए कर्मचारियों को चेतावनी जारी कर दी है। वनक्षेत्राधिकारी के अनुसार यदि भविष्य में पेड़ काटे जाने की शिकायत सामने आऐगी तो इसके लिए संबधित क्षेत्र का बीट कर्मचारी जिम्मेदार रहेगें। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी। गस्त में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। गुंथर चेक में पेड़ काटे जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
धारी गांव के गुंथर चेक क्षेत्र में गोपनीय शिकायत पर एसडीएम कोश्या कुटोली राहुल शाह के निर्देश पर प्रशासन व वन विभाग की सयुंक्त जांच में रोड निर्माण की आड़ में बगैर अनुमति संरक्षित प्रजाती के बीस से ज्यादा बांज के पेड़ काटे जाने के मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद एसडीएम राहुल शाह ने मामले में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है वही वन विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग ने अब संबंधित क्षेत्रो के बीट कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है बकायदा हरतोला, रुपसिंह धूरा, धारी आदि क्षेत्रो में गस्त करने के साथ ही रोजाना की रिपोर्ट रेंज कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उत्तरी गौला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या ने मामले को गंभीर बता संबधित बीट के कर्मचारियों को समय पर सूचना उपलब्ध कराने, रोजाना गस्त करने तथ रोजाना की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। चेताया है की यदि किसी भी बीट में पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित बीट के कर्मचारियों की होगी। कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाऐगी। वनक्षेत्राधिकारी के अनुसार लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाऐगी। गुंथर चैक का मामला सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्रो में भी हड़कंप मचा हुआ है। गांवो के लोगो का आरोप है की कई स्थानो पर रातोरात लोडर मशीन से बिना अनुमति रोड तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने गुंथर चेक के साथ ही हरतोला क्षेत्र में भी बगैर अनुमति जगह जगह रोड काट डाली गई है। ग्रामीणों ने अवैध रोड तैयार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।