= विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में हुई दुर्घटना
= हाईवे पर नैनीपुल क्षेत्र की घटना
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नैनीपुल क्षेत्र के समीप हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की जिंदगी बाल-बाल बच गई। एक युवक को मामूली चोट पहुंची। वाहन पैराफिट पर चढ़कर खाई में गीरने से रुक गया। संयोगवश बडा़ हादसा टल गया।
अल्मोडा़ निवासी प्रमोद कुमार तथा आशीष बीते शाम हल्द्वानी से कार यूके 01सी 9676 से अल्मोडा़ को रवाना हुए। हाईवे पर नैनीपुल क्षैत्र के समीप पहुंचे ही थे की विपरित दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन कार हाईवे किनारे पैराफिट पर चढ़ गई। वाहन के पैराफिट पर चढने से कार के अंदर बैठा एक युवक खाई की ओर छिटक गया। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कार के अंदर फंसे चालक को बमुश्किल बाहर निकाला गया साथ ही खाई में गिरे युवक को भी हाईवे तक पहुंचाया। कार के पैराफिट में रुकने से बड़ा हादसा टल गया यदि कार खाई की ओर पलटती तो बड़ी घटना हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ा रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही की मांग उठाई है। कहा कि हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है।