= काकडी़घाट से नावली के बीच होना है झील निर्माण
= संबंधित विभाग ने आपत्तियों का निस्तारण कर शासन को भेजी रिपोर्ट
= अधीक्षण अभियंता भोले गंभीरता से किया जा रहा कार्य
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली से काकडी़घाट क्षेत्र में पर्यटन गतिविधि बढ़ाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोसी नदी पर बनाए जाने वाली झील के लिए मिली आपत्तियों का निस्तारण कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है उम्मीद है कि जल्द ही शासन से हरी झंडी मिल सकेगी। हाईवे के समीप झील बन जाने से पर्यटन गतिविधि को पंख लग सकेंगे। साथ ही आसपास के लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा।
मुख्यमंत्री योजना के तहत हाईवे पर नावली से काकडी़घाट क्षेत्र के बीच करीब 800 मीटर लंबाई में झील का निर्माण किया जाना है। लंबे समय से झील निर्माण को जद्दोजहद जारी है। पर अब एक बार फिर उम्मीदो को पंख लगने की कयावद शुरू हो गई है। विभागीय अधिकारियों की माने तो झील निर्माण को मिली आपत्तियों का निस्तारण कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। सात मीटर ऊंचाई तथा 800 मीटर की लंबाई क्षेत्र में बनने वाली झील में लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। झील निर्माण होने से हाईवे के समीप नौकायन तथा पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां शुरू हो सकेगी वहीं स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। आसपास के गांवों को सिंचाई के लिए पानी भी मिल सकेगा। शासन से निर्देश मिलने के बाद अब एक बार फिर भूगर्भीय सर्वे होगा। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एमके खरे के अनुसार हाईवे के समीप झील निर्माण होने से पर्यटन गतिविधि बढ़ेगी साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। अधीक्षण अभियंता के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है सरकार से निर्देश मिलने के बाद आगे कार्रवाई शुरू होगी।