= आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में हुई प्रतियोगीता में प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
= नौनिहालों को फलों की पौष्टिकता व उसके लाभ के बारे में दी गई जानकारी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी क्षेत्र में स्थित आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के कार्तिक जलाल ने बाजी मारी। पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे नौनिहालों को सम्मानित किया गया। बाद में नौनिहालों को फलों की पौष्टिकता व लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में शनिवार को हिंदी सुलेख प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के कार्तिक जलाल ने बेहतर प्रदर्शन कर बाजी मारी जबकि तीसरी कक्षा की मानवी खनायत दूसरे तथा पांचवी कक्षा की प्रीति मेहरा व आठवीं की शालिनी गोस्वामी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया बाद में विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षक संतोष कुमार ने नौनिहालों को फलों की पौष्टिकता व उनके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्य ने नौनिहालों से प्रत्येक प्रतियोगिता में भागीदारी का आह्वान किया। इस दौरान देवेंद्र नेगी, हेमा, गीता बिष्ट, सरिता, हेमा नेगी, सुनीता, सपना, प्रीति, मीनू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।