= छडा़ बाजार के समीप चलाया विशेष चेकिंग अभियान
= वाहन चालकों में मचा हड़कंप
= यातायात व कोरोना के नियम भी बताएं
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना ने अभियान शुरू कर दिया है। एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने 11 चालान कर 4850 रुपये जुर्माना वसूला। वाहन चालकों को यातायात के नियम भी समझाएं।
खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बगैर सीट बेल्ट, तेज रफ्तार,ओवरलोड वाहन दौड़ रहे वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया। जबकि बगैर हेलमेट बाइक पर सवारी कर रहे लोगों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने एमबी एक्ट में 5 चालान कर 3500 रुपये जुर्माना वसूला जबकि बिना मास्क यात्रा कर रहे व्यक्ति का चालान कर 100 रुपये तथा पुलिस एक्ट में भी 5 चालान कर 1250 रुपये वसूले गए। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को नियमों के साथ वाहन चलाने तथा कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। दो टूक चेतावनी दी कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। चौकी प्रभारी के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान गिरीश चंद टम्टा, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।