= हाईवे पर काकडी़घाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम शुरु
= रविवार को लगेगा भंडारा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में अखंड रामायण पाठ से माहौल भक्तिमय हो उठा। दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अखंड रामायण पाठ किया। भजन मंडली ने संमा बांधा। रविवार को भंडारा लगेगा।
काकडीघाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। शनिवार सुबह विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ धर्माचार्य ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ। आसपास के सुयालबाडी़, गडस्यारी, काकडीघाट, गरमपानी, खैरना, रातीघाट, बारगल, कफूल्टा, कैची, भवाली, नैनीपुल,क्वारब आदि क्षेत्रों से बाबा भक्त मंदिर पहुंचे। देर शाम तक भजन-कीर्तनो का दौर जारी रहा। बाबा नीम करौली के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। मंदिर के मुख्य पुजारी आनंद सिंह के अनुसार रविवार को भंडारा लगेगा। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस दौरान अमित पाठक, यतींद्र गुप्ता, प्रीति गुप्ता ,भावना गुप्ता, सतेन्द्र, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह, कमलेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।