= मेधावी नौनिहालों को किया गया सम्मानित
= सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में हुई अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में हुई अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दमखम दिखाया। एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। एलकेजी की सौम्या तथा आठवीं कक्षा की प्रियांशी विजेता बनी। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर में हुई अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच हुई। प्रतियोगिता में एलकेजी की सौम्या पहले, यूकेजी के कार्तिक रावत दूसरे, पहली कक्षा के कुनाल बिष्ट तथा दूसरी कक्षा के प्रतीक सिंह, कक्षा तीन के शयान, चौथी कक्षा के दिव्या, पांचवी कक्षा के अंकित चंद्र विजेता बने। कक्षा छह की चितरांगी, सातवी की निशा सुयाल तथा आठवीं की प्रियांशी ने बाजी मारी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नौनिहालों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताई जबकि ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक तथा देवेश त्रिपाठी ने विजय नौनिहालों को पुरस्कार बांटे। इस दौरान बबीता आर्या, पूजा, रोशनी, मंजू ढौंडियाल, अरुण मेहरा, अरविंद मिश्रा, गीता पाठक, हंसा जोशी, राधा त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, महिपाल, संगीता साह, लता बिष्ट, हेम लता आदि मौजूद रहे।