= आरोपित शिक्षक की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी पर अड़े अभिभावक
= घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप
= लोगों ने की निंदा तो प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन में बैठाई जांच

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान रिची मोटर मार्ग पर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को पत्र भी भेजा है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले पर जांच बैठा दी गई है। फिलहाल आरोपित शिक्षक अवकाश पर है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ताडी़खेत व बेतालघाट ब्लॉक से सटे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में कार्यरत शिक्षक पर छात्रो का यौन उत्पीड़न किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित शिक्षक घंटों तक छात्रो को कमरों में बंद कर देता है। गंदी हरकतें की जाती है। घर पर शिकायत करने पर फेल करने तथा जान से मारने की धमकी देता है। मामले की सूचना पर गुरुवार को आसपास के गांवों के लोग तथा आक्रोशित अभिभावक विद्यालय जा धमके। आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। घंटों हंगामा चलता रहा। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंच गए। वहीं प्रशासन को भी मामले की सूचना दी गई। विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने तत्काल आरोपित शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग उठाई। कहा कि मामले की सूचना विद्यालय की बाल उत्पीड़न समिति को भी दी गई जिस पर बाल उत्पीड़न समिति ने भी मामले को गंभीर बताया है। बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही। अभिभावकों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलात्मक कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट के अनुसार मामले मे जांच के आदेश दिए गए है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिसन के अनुसार मामला संज्ञान में आ चुका है। मौके पर टीम भेजी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय प्रबंधन से भी रिपोर्ट मांगी गई है। विद्यालय पहुंच कार्रवाई की मांग उठाने वालों में अभिभावक संघ अध्यक्ष दीवान सिंह रौतेला, ग्राम प्रधान मोहित गोस्वामी, पूर्व प्रधान पूरन सिंह, मान सिंह करायत, हीरा सिंह, श्याम सिंह, आनंद सिंह, सुनील मेहरा, आनंद सिंह मेहरा, प्रताप सिंह मेहरा, चंदन राम, कौशल्या देवी, माया देवी, बसंती देवी, पुष्पा देवी, उमा देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।