= गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस चालक तथा महिला यात्री का सीएचसी में हुआ उपचार
= हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर
= चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा सुचारू कराया यातायात
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को चपेट में ले लिया। बस में सवार नौ यात्रियों की जिंदगी बाल-बाल बच गई। हालांकि बस चालक व दो अन्य यात्री चोटील हो गए। चौकी पुलिस खैरना ने घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे लगा यातायात सुचारू कराया।
गुरुवार को संजय नगर बिंदुखत्ता निवासी रोडवेज बस चालक नेत्र सिंह बस यूके 07पीए 3168 में हल्द्वानी से यात्रियों को ले गोपेश्वर की ओर रवाना हुआ। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दो पांखी के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे डंपर यूके 01 सीए 1417 ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहनों की टक्कर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना दलिप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। वाहन के अंदर फंसे यात्रीयों को एकएक कर बाहर निकाला गया। बस चालक नेत्र सिंह तथा बस में सवार छतीना (द्वाराहाट) निवासी माधवानंद, मल्लीताल (नैनीताल) निवासी प्रताप सिंह, आदिबद्री (चमोली) निवासी दीपा देवी, बस का परिचालक भूमियाधार(नैनीताल) निवासी महेश चंद्र, गोपेश्वर निवासी मदन मिश्रा तथा निगलाट निवासी विमला देवी चोटिल हो गए। गंभीर रूप से घायल बस चालक नेत्र सिंह तथा विमला देवी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। दुर्घटना से हाईवे पर यातायात भी ठप हो गया दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। चौकी पुलिस की टीम ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा यातायात सुचारू कराया।