= वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर हुआ गठन
= रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला क्षेत्र में मनमाने ढंग से मोटर मार्ग बनाए जाने का मामला
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला क्षेत्र में मनमाने ढंग जगह जगह रोड काटे जाने के मामले में वन विभाग ने गंभीर रुख अपना लिया है। वन क्षेत्राधिकारी ने जांच के लिए छह सदस्ययी टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट मांग ली है। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद रोड काटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के हरकत में आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला गांव में बाहरी बिल्डरों के अराजक तत्वों के साथ सांठगांठ कर जगह-जगह रातों-रात लोडर मशीन से मोटर मार्ग काटे जाने से वन विभाग हरकत में आ गया है। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या ने आनन-फानन में मामले को गंभीरता से लें छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। गठित टीम मौका मुआयना कर रिपोर्ट वन क्षेत्राधिकारी को सौंपेगी। हरतोला क्षेत्र में जगह-जगह रोडे काटे जाने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने लोडर मशीन के जरिए रोडे काटे जाने पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है कि रोड काटने के नाम पर हरे भरे पेड़ को भी तहस-नहस किया जा रहा है। वैज्ञानिक ढंग से रोडे काटे जाने से भविष्य में भूस्खलन का खतरा बढ़ने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने अवैध रोड कटान पर रोक न लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।