= बाल बाल बचे श्रमिक व मशीन चालक
= मशीन का वजन पड़ने से मशीन व स्लैप बरसाती गधेरे में समाया
= एई बोले – दोबारा होगा पुनर्निर्माण
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया का स्लैब रहने से हड़कंप मच गया। संयोगवश पास खड़े श्रमिको व मशीन चालक ने कूदकर जान बचाई। बड़ा हादसा टल गया। एनएच के अधिकारियों के अनुसार मशीन का वजन पड़ने से स्लैब में लगाई गई सैटरिग ढह गई। अब दोबारा अब पुलिया का पुर्ननिर्माण किया जाएगा।
हाईवे पर क्वारब.क्षेत्र में बरसाती नाले पर दो सौ मीटर पुलिया का कार्य निर्माणाधीन है। बीते मंगलवार देर शाम पुलिया पर स्लैप डालने का कार्य किया जा रहा था कि एकाएक सीमेंट व रेता मिक्सचर करने वाली मशीन का वजन पुलिया के स्लैब पर आ गया। स्लैब एकाएक धराशाई हो गया। स्लैब के गिरने से कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर इधर-उधर भागने लगे वही मशीन का चालक ने भी कूदकर जान बचाई। मशीन व स्लैब बरसाती नाले में जा गिरा। सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। अक्टूबर में आई आपदा के वक्त भी उक्त स्थान पर दो श्रमिकों की मौत बरसाती नाले के उफान में आने से हो चुकी है। एनएच विभाग के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार दोबारा पुलिया का स्लैब का पुनर्निर्माण किया जाएगा।