= लाइन विधि से बीज बुवाई के बताए जा रहे तौर तरीके
= चिराग संस्था ने रामगढ़ ब्लॉक के किसानों की आर्थिकी सुधारने को बढ़ाए कदम
= दाल उत्पादन योजना के तहत बढ़ेगी रामगढ़ ब्लॉक के किसानों की आय
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लगातार नुकसान झेल रहे किसानों की आर्थिकी सुधारने के लिए कवायद तेज हो गई है। रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों में चिराग संस्था ने काश्तकारों को निशुल्क अरहर दाल का बीज वितरित कर बुवाई शुरू करा दी है। दाल उत्पादन कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों के 700 किसानों को लाइन विधि से बुवाई के तौर तरीके समझाएं गए हैं। किसान भी सब कुछ ठीक होने की उम्मीद में दाल बुवाई में जुट गए हैं।
पिछले दो वर्ष लॉकडाउन में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। सब कुछ ठीक होने की उम्मीद में किसानों ने वापस खेतों की ओर रुख किया ही था कि बीते अक्टूबर में मूसलाधार बारिश ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। काश्तकारों के खेत रोखड़ में तब्दील हो गए साथ ही खेत की उपज भी चौपट हो गई। अब एक बार फिर किसानों की आर्थिकी सुधारने को चिराग संस्था ने किसानों के साथ मिल किसानों को लाभ दिलाने के मकसद से दाल उत्पादन कार्यक्रम के रामगढ़ ब्लॉक के मौना, ल्वेशाल, सिरमोली, जाजर, कफूडा़, खेरदा, बैरोली, दियारी, चापड़, दनकन्या, प्यूडा़, गैराडी़, सतोली, सूण आदि गांवों में करीब 700 किसानों को अरहर दाल के निशुल्क बीज वितरित किए हैं। कृर्षि विशेषज्ञों की देखरेख में किसानों को लाइन विधि से बुवाई के तौर तरीके भी बताए जा रहे हैं संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक भास्कर जोशी के अनुसार दाल उत्पादन कार्यक्रम के तहत किसानों को निशुल्क बीज वितरित किए गए हैं। बेहतर उत्पादन के लिए लाइन विधि से बुवाई के तौर तरीके बताए जा रहा है ताकि कम बीज में पैदावार अच्छी हो। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार करीब 13 गांवों में किसानों की आर्थिकी सुधारने की कवायद शुरू की गई है।