= उल्गौर गांव में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर हुई चर्चा
= अपात्रों से राशन कार्ड निरस्त कराने का किया गया आह्वान
= गांव तक रसोई गैस वाहन से सिलेंडरों की आपूर्ति किए जाने की उठी पुरजोर मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर गांव में हुई बैठक में गांव की सरकार ने ग्रामीण विकास का खाका तैयार किया। गांव के लोगों ने बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की। विभागीय अधिकारियों ने राशन कार्ड संबंधी मामले की जानकारी दें अपात्र से राशन कार्ड निरस्त कराने का आह्वान किया ताकि गरीब को उनका हक मिल सके।
उल्गौर गांव में हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूरज आर्या ने की। ग्राम प्रधान ने मनरेगा व वित्त के पिछले कार्यों की समीक्षा की साथ ही ग्रामीणों के राय मशवरे से नए विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया। ग्रामीणों ने रसोई गैस सिलेंडर गांव तक आपूर्ति किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। कहा कि रसोई गैस वाहन गांव तक न पहुंचने से अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। हर घर नल से जल योजना का भी मुद्दा उठा। बैठक में मौजूद ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी ने अपात्रों से तत्काल राशन कार्ड निरस्त कराए जाने का आह्वान किया। कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजना का हक मिलना चाहिए। बैठक में ब्लॉक से संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान दान सिंह, उमेश पांडे, रमेश जोशी, अनिल नेगी, कमल नेगी, खष्टी देवी, पंकज रावत, गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।