= विभाग ने पोल बदला पर विद्युत तार बदलने की नहीं उठाई जहमत
= तेज हवा चलने पर पोल के गिरने व करंट फैलने का बना रहता है खतरा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में विद्युत पोल बड़े हादसे को दावत दे रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
विद्युत विभाग के हाल भी अजब-गजब है। कैंची क्षेत्र में रहने वाले गोधन सिंह के घर के समीप लकड़ी का विद्युत पोल बदहाल हालत में है। शिकायत पर संबंधित विभाग ने विद्युत पोल तो बदल दिया पर विद्युत तार अभी भी बदहाल हालत में पहुंच चुके पुराने पुल पर ही लगे हुए हैं। आंधी तूफान चलने से बड़े खतरे का डर बना रहता है। आरोप है कि कई बार कर्मचारियों से विद्युत तार को नए पोल में शिफ्ट करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। तेज हवा चलने पर पोल के गिरने का खतरा बना रहता है ऐसे में कभी भी क्षेत्र में करंट फैल सकता है और बड़ा हादसा सामने आ सकता है बावजूद संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से तत्काल मामले का निस्तारण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।