= चौकी परिसर में हुई मैराथन बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
= नगर को जाम से निजात दिलान होगी बड़ी चुनौती
= चौकी प्रभारी की पहल पर आगे आए टैक्सी यूनियन पदाधिकारी व व्यापारी नेता

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने तथा व्यापारियों की समस्याओं के निदान को पुलिस चौकी परिसर में मैराथन बैठक हुई। करीब चार घंटे चली बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि समस्याओं के समाधान को एकजुट होकर कार्य किया जाएगा।
चौकी प्रभारी दलीप कुमार की अध्यक्षता में चौकी परिसर में हुई बैठक में टैक्सी यूनियन तथा व्यापारियों से जुड़ी तमाम समस्याएं उठी। तय हुआ कि नौ बजे के बाद बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों से सामान उतारना प्रतिबंधित होगा। जाम व अन्य समस्याओं के समाधान को मिलजुल कर कार्य होगा। व्यापारियों के निजी वाहन पेट्रोल पंप के समीप सरकारी भूमि पर पार्क होंगे। खैरना चौराहे पर जाम से निजात दिलाने को गांवो को जाने वाले निश्चित संख्या में वाहनों के अलावा और वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। व्यापारियों ने भी भरोसा दिलाया कि दुकानों से हाइवे तक दुकान का सामान नहीं फैलाया जाएगा। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी ने हामी भरी। इस दौरान व्यापारी नेता दुर्गा सिंह बिष्ट, पूरन सिंह परिहार, गजेंद्र नेगी, भारत नैनवाल, नंदन नैनवाल,कन्हैया लाल साह, दलिप गोस्वामी, जुगल गोस्वामी, अनिल बुधलाकोटी, त्रिभुवन पाठक, परवेज, फिरोज अहमद, टैक्सी यूनियन के पंकज सिंह, भोपाल सिंह, गोपाल सिंह, हरीश गैड़ा, दीपक जोशी, महेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, गोपाल सिंह, सतीश चंद्र, महेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।