= केएमओ बस के चालक परिचालक का हुआ रानीखेत के व्यक्ति से विवाद
= पुलिस ने बामुश्किल कराया मामला शांत
= हाईवे पर कराया यातायात सुचारु

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार के समीप केएमओ बस के चालक, परिचालक तथा एक अन्य व्यक्ति में तीखी बहस हो गई। मामला तू तू मैं मैं तक जा पहुंचा। हो हल्ला होने से हड़कंप मच गया। दुकानदार भी दुकानों से बाहर आ गए। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया तब जाकर हाईवे पर यातायात सुचारू हुआ।
शुक्रवार को खैरना बाजार में बस के चालक, परिचालक व रानीखेत निवासी व्यक्ति की आपस में बहस होने से हड़कंप मच गया। मामले से हाईवे पर जाम भी लग गया जिस कारण बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लग गई। दरअसल रानीखेत क्षेत्र में निजी कार्य करने का वाले विजय ने बीते गुरुवार को हल्द्वानी बस स्टेशन से केएमओ बस यूके 04 पीए 0853 में कुछ सामान खैरना भेजा। परिचालक के अनुसार बस खैरना पहुंची पर संबधित व्यक्ति के न मिलने से बस अल्मोड़ा रवाना हो गई। वापसी में सामान भेजने वाले विजय ने रानीखेत पुल के पास बस को रोक लिया। चालक व परिचालक से तीखी बहस होने लगी। इस बीच आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बाजार क्षेत्र के व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। हाईवे पर झगड़ रहे लोगों का मामला बिगड़ता देख चौकी पुलिस से राजेंद्र गोस्वामी मौके पर पहुंचे। तीनों समझाया तब जाकर बमुश्किल मामला शांत हुआ साथ ही हाइवे पर यातायात सुचारु कराया।