= हल्द्वानी तथा नैनीताल के बाद खैरना पहुंचा अतिक्रमण का जिन्न
= तहसील प्रशासन ने दस से ज्यादा लोगो को जारी किए नोटीस

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

हल्द्वानी व नैनीताल क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलने के बाद अब कोसी घाटी क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किए जाने से हड़कंप मच गया है। उप जिलाधिकारी कार्यालय से दस से ज्यादा नोटिस जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम राहुल शाह के अनुसार मामला कई वर्ष से लंबित था जिस पर अब कार्रवाई शुरू की गई है।
खैरना क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम कार्यालय में पिछले कई वर्षों से लंबित पड़े मामलों पर अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बकायदा दस से ज्यादा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। पूर्व में कोविडकाल के चलते मामला न्यायालय में लंबित था जिस पर अब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई है। बजार क्षेत्र में दस से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी होने से हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी राहुल शाह के अनुसार मामले में जांच भी पूरी करा ली गई है। मामला लंबित होने से कार्रवाई नहीं हो सकी अब मामले में नोटिस भेज दिए गए है। बताया की जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।