= स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून को रोमांचक मुकाबले में दी मात
= विजेता व उपविजेता टीम को सौंपी गई चमचमाती ट्रॉफी
= मिनी स्टेडियम बेतालघाट में वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में खेली जा रही नकूवा बूबू रात्रिकालीन वॉलीबॉल चैंपियनशिप पर भक्त महाकाल देहरादून की टीम ने कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम को रोमांचक मुकाबले में मात दी। फाइनल मुकाबले का लुफ्त उठाने दूरदराज के क्षेत्रों से भी खेल प्रेमी मिनी स्टेडियम पहुंचे।
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में नकूवा बूबू वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हल्द्वानी व देहरादून के बीच खेला गया। भक्त महाकाल देहरादून की टीम ने हल्द्वानी को मात दे फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून व मुरादाबाद की टीम के मध्य बीच हुआ। देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मुरादाबाद की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भक्त महाकाल देहरादून तथा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा आखिरकार भक्त महाकाल देहरादून की टीम ने 3-2 के अंतर से स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हिमांशु के नाम रहा। मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की। चैंपियनशिप में मुरादाबाद, दिल्ली, खटीमा, हल्द्वानी, देहरादून, काशीपुर, रामनगर की टीमों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय उद्घोषक नवीन पांडे ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय प्रशिक्षक रणजीत सिंह मटियाली, रेफरी मनोज वर्मा, विक्की रावत, दलीप सिंह नेगी, तारा भंडारी, गुड्डू वर्मा, एनके आर्या, सूरज कुमार, धीरज जोशी, पंकज जोशी, आनंद बल्लभ शास्त्री, राहुल अरोडा़, कुंदन नेगी, भारत आर्या, शोबन कोहली आदि मौजूद रहे।