= बेतालघाट क्षेत्र में संचालित समतलीकरण कार्यो पर खनन विभाग ने लगाई रोक
= उपनिदेशक का दावा – जांच के बाद ही खुलेंगे समतलीकरण के पट्टे

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी क्षेत्र में कोसी नदी पर संचालित समतलीकरण के पट्टो पर खनन विभाग ने एकाएक रोक लगा दी है। रोक लगाए जाने से खनन कार्य बंद कर दिया गया है। खान विभाग के उपनिदेशक राजपाल लेघा के अनुसार जांच के बाद ही समतलीकरण के कार्य शुरू होंगे। फिलहाल कार्य रोकने के निर्देश दिए गए है।
बेतालघाट क्षेत्र में थापली, बंसगाव, रतौडा़, बरधौ, घंघरेठी, सेठी आदि क्षेत्रो में राज्य सरकार ने फरवरी के महीने कोसी नदी में समतलीकरण कार्य से बजरी, बालू, बोल्डर की निकासी की अनुमति दी। किसानो की नाप भूमि पर समतलीकरण की स्वीकृति देने का मकसद कृर्षि भूमि में जमा रेत, बालू, बोल्डर हटा दोबारा उसे कृर्षि योग्य तैयार करना था। शुक्रवार को खनन विभाग ने समतलीकरण के कार्यो पर रोक लगा दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रशासन तथा खनन विभाग के सयुक्त निरीक्षण के बाद ही समतलीकरण के कार्यो को शुरु करने की अनुमति होगी। जांच में कार्यो में अनियमितता आदि का निरीक्षण किया जाऐगा । खनन विभाग के उपनिदेशक राजपाल लेघा के अनुसार सयुंक्त निरीक्षण की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है।