= बेतालघाट में रात्रि कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
= विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची टीमें ले रही हिस्सा
= मैच का लुफ्त उठाने दूरदराज से पहुंच रहे खेल प्रेमी

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में नकूवा बूबू वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई। उद्घाटन मुकाबला देहरादून व खटीमा की टीम के मध्य खेला गया। देहरादून की टीम ने उद्घाटन मुकाबले में जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। खेल प्रेमी देर रात तक स्टेडियम में रोमांचक मुकाबलों का लुफ्त उठाते रहे।
मिनी स्टेडियम में नकूवा बूबू वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीश्री रवीशंकर महाराज तथा राहुल अरोड़ा व थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी, खटीमा, अल्मोड़ा, बेतालघाट, काशीपुर, रामनगर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं उद्घाटन मुकाबला देहरादून व खटीमा की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में देहरादून ने 21-19, 21-14 के अंतर से खटीमा की टीम को मात दी। दूसरा मुकाबला हल्द्वानी तथा बेतालघाट के बीच हुआ जिसमें हल्द्वानी ने 21- 5, 21-17 से बेतालघाट को शिकस्त दी। मुख्य निर्णायक की भूमिका में मनोहर चुफाल, महेंद्र आर्या, विक्रम सिंह रावत तथा रंजीत मटियाली रहे। मिनी स्टेडियम में खेली जा रही रात्रीकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आनंद उठाने आसपास के क्षेत्रों से भी खेल प्रेमी देर रात तक स्टेडियम में डटे रहें। इस दौरान दलिप नेगी,तारा भंडारी, दलिप पडियार, प्रकाश चंद्र,विवेक खुशाल दरमाल आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।