Breaking-News

पेयजल योजना से दो हफ्ते से बाधित पड़ी है आपूर्ति
ताडी़खेत ब्लॉक के वाशिंदे पहुंचे बेतालघाट ब्लॉक के प्राकृतिक जल स्रोत

गरमपानी डेस्क : गांवों में पानी की हाहाकार मचा हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को दूरदराज से स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों को रुख करना पड़ रहा है। ताडी़खेत ब्लॉक के बजीना गांव के वाशिंदे बीस किमी दूर बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी लेने पहुंचे। संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया। विभागीय अधिकारियों ने जल्द व्यवस्था में सुधार का दावा किया है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर ताडी़खेत ब्लॉक के बजीना गांव के लगभग सत्तर से अधिक परिवारों के लिए एडीरुमा पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है पर बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। मजबूरी में ग्रामीण को दूरदराज प्राकृतिक जल स्रोतों को रुख करना पड़ रहा है। मंगलवार को गांव के लोग वाहन में बर्तनों को रख बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली क्षेत्र में पहुंचे। जहां से प्राकृतिक जल स्रोत से पानी भरकर गांव तक पहुंचाया गया। गांव से लोहाली क्षेत्र की दूरी करीब बीस किमी है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के बालम सिंह, आनंद सिंह देव, मनोज देव, नंदन सिंह देव, निखिल सिंह ने जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की है। उधर जल संस्थान के अवर अभियंता संदीप आर्या के अनुसार पेयजल योजना जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने व लिकेज होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। योजना को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। दावा किया है कि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।