Breaking-News

सिंचाई नहर में पानी न आने से परेशान है किसान
फसल की बुवाई हो रही प्रभावित

गरमपानी डेस्क : सिंचाई नहर से पानी ना मिलने व सहायक अभियंता के जवाब से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। गांव के लोगों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द सिंचाई नहर से पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।

बीते वर्ष लॉकडाउन ने किसानों को काफी नुकसान किया अब की बार कोरोना कर्फ्यू , बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। बाकि कसर विभागीय अधिकारी पूरी कर रहे हैं। कोसी नदी से बेतालघाट ब्लाक के तिवारीगांव, शेरा, टंगूयूडा, हरचोनौली, तल्लीपाली, तल्लागांव, दंडेसारी आदि गांवों को सिंचाई के लिए वर्षों पूर्व नहर बनाई गई। पहले सब ठिक रहा अब हालात उल्ट है। नहर में जगह-जगह मलबा भरा पड़ा है। जिस कारण पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा। लोगों ने नहर में पानी की आपूर्ति की आवाज उठाई तो सहायक अभियंता ने शिकायतकर्ता को सामने लाने की बात कह दी जिससे ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। स्थानीय जीवन बोहरा, पान सिंह, किशन खंडूरी, प्रभात बोहरा, दीपू बोहरा, विक्की बोहरा, जीवन खंडूरी, विजय खंडूरी आदि ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द खेतो तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंचाया गया तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।