बैंकों के बाहर उमड़ रही भीड़ वह बाजार में लोग भूले नियम
कई लोगों ने गंवा दी है जान, बावजूद संक्रमण को हल्के में ले रहे लोग
गरमपानी डेस्क : गरमपानी खैरना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किए गए तमाम कार्यों पर भीड़ पानी फेर दे रही है। बाजार वह बैंकों में उमड़ रही भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा दो गुना बढ़ गया है। शासन प्रशासन के दावे भी ध्वस्त हो गए।
ब्लॉक के तमाम गांवों समेत गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में कोरोना से कई मौतें हुई तथा कई लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ठोस कदम उठाए जाने के बाद बमुश्किल कुछ हद तक लगाम लगी। संक्रमितो की संख्या भी घटी पर एक बार फिर अब भीड़ संक्रमण के दावों को दोगुना कर रही है बैंकों व बाजार में उमड़ रही भीड़ ने तमाम दावे ध्वस्त कर दिए हैं। ऐसे में संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग परेशान हैं। यदि लगातार बाजार क्षेत्र व बैंकों में उमड़ रही भीड़ पर लगाम नहीं लगाई गई तो बड़ा खतरा सामने आ सकता है।