Breaking-News

मल्ला पातली क्षेत्र में जोखिम दोगुना
रोड पर लगा मलबे के ढेर दे रहा दुर्घटना को दावत

गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के साथ ही रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी खतरा दोगुना हो गया है। मल्ला पातली क्षेत्र में लगातार पहाड़ी से गिरते हुए पत्थर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई बार जाम भी लग रहा है। कई वाहन सवार चपेट में आने से बाल-बाल बच रहे हैं। रोड पर मलबे का ढेर खतरा और बडा़ रहा है। मल्ला पातली क्षेत्र में स्टेट हाईवे संकरा हो चुका है ऊपर से गिरते पत्थर व नीचे गहरी खाई बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है।आवाजाही करने वाले यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर हैं। रात के वक्त खतरा और बढ़ जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार स्टेट हाईवे पर दुरुस्त करने की गुहार लगाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय कुंवर सिंह, आनंद नेगी, गजेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह आदि लोगों ने स्टेट हाईवे को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि जल्द स्टेट हाईवे में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।