= गड्ढों में भरे जा रहे कच्चे व बड़े पत्थर
= विभागीय अधिकारियों की चुप्पी खड़े कर रही बड़े सवाल
= भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर बजट की बाजीगरी

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))

वर्षों बाद बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर किए जा रहे डामरीकरण पर सवाल खड़े हो गए हैं। डामरीकरण से पूर्व गड्ढे पाटने को मानक से उलट रोड बड़े-बड़े पत्थर बिछा दिए गए हैं बावजूद संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग पर करोड़ों रुपयो की लागत से डामरीकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि डामरीकरण के कार्य में मानकों को ताक पर रखा गया है। जगह-जगह गड्ढों में कच्चे पत्थर भर डामरीकरण किया जा रहा है जिससे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मोटर मार्ग पर धारी, खैरनी,थापली, हल्सो, कौरड़, चडयूला,घंघरेठी समेत तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। लंबे समय से मोटर मार्ग बदहाल हालत में था। ग्रामीणों ने आवाज उठाई तो डामरीकरण स्वीकृत हो गया पर अब मुनाफे के फेर में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। कच्चे व बड़े-बड़े पत्थर गड्ढों में भर डामरीकरण का कार्य होने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी बजट खर्च कर गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जांच की मांग उठाई है। चिंता है कि यदि मनमानी की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा। एसडीएम राहुल शाह के अनुसार संबंधित विभाग के अवर अभियंता को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जाएंगे।