= बदहाल मोटर मार्ग पर चलते ट्रक का निकला पहिया
= कोसी नदी की ओर जाने से बचा वाहन
= चालक की जिंदगी बची, लोडर मशीन की मदद से बमुश्किल हटाया जा सका वाहन
(((भीम बिष्ट/पंकज नेगी/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। काली पहाड़ी के समीप चलते वाहन का पहिया निकलकर कोसी नदी की ओर चला गया। संयोगवश ट्रक मोटर मार्ग पर ही रुक गया और बड़ा हादसा टल गया। मोटर मार्ग पर करीब चार घंटे आवाजाही ठप रही। लोडर मशीन से ट्रक हटाए जाने के बाद बमुश्किल यातायात सुचारू हुआ।
शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। काली पहाड़ी के समीप हालात और विकट है। शनिवार को भुजान निवासी पूरन बेतालघाट क्षेत्र से वाहन यूके 04 सीबी 2158 में उपखनिज भरकर अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। पूरन काली पहाड़ी के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक गहरे खड्डे में जाने से ट्रक का पहिया चलते वाहन से निकलकर कोसी नदी की ओर चला गया। वाहन का पहिया निकलने से वाहन बीच मोटर मार्ग पर ही रुक गया। वाहन के बीचो बीच खड़े हो जाने से देखते ही देखते दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। गांवों को जा रहे यात्री वाहन जहां तहां फंस गए। सूचना पर पहुंचे लोडर मशीन के चालक ने मशीन की मदद से बमुश्किल रोड पर फंसे वाहन को किनारे लगाया तब जाकर करीब चार घंटे बाद आवाजाही सुचारू हो सकी। बदहाल मोटर मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। कहा कि यदि यही हालात रहे तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।