= दुकान में रखी पंद्रह हजार रुपये की नकदी साफ
= चोरी की घटना से बाजार में हड़कंप
= दुकान स्वामी व स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से की घटना के खुलासे की मांग
(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब चोर गिरोह खैरना बाजार क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। चौराहे के समीप परचून की दुकान में चोरों ने सेंध लगा पंद्रह हजार रुपये उड़ा दिए। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर दे मामले के खुलासे की मांग उठाई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
धूरा गांव में राशन विक्रेता के घर तथा समीपवर्ती दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अब चोरों ने खैरना बाजार को रुख कर लिया है। बीती रात चोरों ने खैरना चौराहे के समीप परचून की दुकान चलाने वाले मोहित जोशी की दुकान का ताला तोड़ दुकान में रखी पंद्रह हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। शनिवार सुबह दुकान स्वामी बाजार पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। सूचना चौकी पुलिस को दी गई। दुकान के अंदर दुकान रखी नगदी उड़ा दी गई थी । दुकान स्वामी मोहित ने चौकी पुलिस खैरना को तहरीर दे मामले के खुलासे की मांग उठाई है वहीं क्षेत्र के व्यापारियों ने भी घटना के खुलासे पर जोर दिया है। साथ ही मामले पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं दावा किया है कि जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।