= सिल्टोना व घोड़ाखाल बागान में लगेंगे ट्यूबवेल
= ग्रामीणों को भी मिलेगा पीने का पानी
= उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने तेज की कवायद
(((विजय रौतेला/मदन सिंह/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना गांव में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के बागान में ट्यूबेल स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। ट्यूबवेल से जहां बागान सिंचित होगा वही गांव के करीब दो सौ से ज्यादा परिवारों को भी पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। घोड़ाखाल स्थित चाय बागान में भी ट्यूबवेल लगाया जाएगा। बकायदा इसके लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है।
बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना गांव में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने करीब 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नर्सरी स्थापित की है। धीरे-धीरे नर्सरी को बागान का स्वरूप दिया जा रहा है पर पेयजल संकट के चलते समुचित पानी नहीं मिल पा रहा है। मामले को गंभीरता से लें उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने सिल्टोना गांव तथा घोड़ाखाल स्थित बागान क्षेत्र में ट्यूबवेल निर्माण को प्रस्ताव तैयार किया जिस पर स्वीकृति मिल चुकी है। बकायदा गांव गांव से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है। बागानों को पानी मिलने के साथ ही सिल्टोना गांव के करीब दो सौ परिवार भी ट्यूबेल से लाभान्वित होंगे इसके लिए भूमि चिन्हित कर कवायद तेज कर दी गई है। उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड घोड़ाखाल के प्रबंधक नवीन पांडे के अनुसार एक ट्यूबवेल में करीब बीस लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च होने का अनुमान है। ट्यूबेल निर्माण सिंचाई विभाग करेगा। ट्यूबेल का निर्माण हो जाने के बाद बागानों में पानी का सूखा खत्म हो जाएगा।