= नदी का प्रवाह रोक कर डाला नदी से खिलवाड़
= खुलेआम दी जा रही पुलिस प्रशासन को चुनौती
= नदी के जीव-जंतुओं पर भी मंडराने लगा खतरा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीवनदायिनी कोसी नदी के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। बिना प्रशासन की अनुमति के नदी के बीचो-बीच रोड बना दी गई है जिससे नदी का पारिस्थितिकी तंत्र बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा पुलिस प्रशासन को चुनौती दी गई है। रोड बनाने के लिए मलबा डाल नदी का प्रवाह तक रोक डाला गया है।
एक ओर केंद्र व राज्य सरकार नदियों को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए स्पर्श गंगा तथा नमामि गंगे जैसी योजनाओं में लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर रही है वही कोसी नदी के बसगांव क्षेत्र में खुलेआम कोसी नदी से खिलवाड़ किया जा रहा है। नदी के बीचो-बीच लंबी चौड़ी रोड तैयार कर दी गई है। प्रशासन की बिना अनुमति बनाई गई रोड से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। बगैर अनुमति ले रोड तैयार कर पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दे दी गई है। भारी भरकम वाहनों से नदी रौंदा जा रहा है जिससे जीव-जंतुओं पर भी खतरा मंडराने की आशंका बढ़ गई है वहीं नदी का प्रवाह रुक जाने से नदी सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। नदी के बीचो-बीच बनाई गई सड़क से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।